देहरादून में आयोजित हो रहा है भारत का सबसे पहला तीन दिवसीय फैशन फेस्टीवल | Nation One
सैस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के द्वारा देहरादून में पहली बार तीन दिवसीय फैशन फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें भारत के कौने कौने से प्रतिभागी अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। बता दें कि यह कार्यक्रम 24, 25 और 26 दिसंबर को देहरादून स्थित 5 स्टार संजीवनी टेंट एंड रिजॉट्रर्स में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के चेयरमैन अभिषेक नोगाई ने कहा यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आज तक देहरादून में कभी नहीं कराया गया है। यह सभी प्रतिभागियों के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।
वहीं कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर आलोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके बिग बॉस के रनरअप मन्नू पंजाबी, फीलिंग सोंग से करोड़ों लोगों का दिल पे राज कर रही वत्सला, मिसेज इंडिया शालिनी भाटिया, एम.टीवी सेवन स्टेट्स की विनर एमटीवी फेम सोनाली जेटली साथ सोशल साइट्स यूथ आइकॉन आरोही खुराना कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
को-फाउंडर करन बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा सभी निर्देशों का ठीक तरह से पालन किया जाएगा।
आस्था फैशन हब के सौजन्य से एवं शो के क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक वशिष्ट द्वारा स्नेक बाइट सीजन 2 एवं लंकेश का भव्य आयोजन प्रस्तुत किया जाएगा। जो की आज तक कभी किसी मंच पर देखने को नहीं मिला है। कार्यक्रम में देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त विद्वान फिल्म उद्योग के कलाकार निर्माता निदेशक रंगकर्मी वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके अनेकों महानुभावों का आना निश्चित हुआ है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको क्रिसमस पर पास खरीदना पडेगा जो की 3500 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं अगर आप नेशन वन के रेफरेंस से अपना टिकट बुक कराते हैं तो आपको चैनल की तरफ से 10 परसेंट ऑफ मिलेगा। तो देर किस बात की तुरंत कॉल करें और बुक करें अपना टिकट।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नम्बरों पर कॉल करें :-
9555767471, 8802177709, 8826637177