Intranasal Vaccine : भारत की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन 26 जनवरी को होगी लॉन्च, पढ़ें | Nation One
Intranasal Vaccine : पहली भारतीय इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन 26 जनवरी को लॉन्च होगी। भारत बायोटेक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन भारत में अपनी तरह का पहला टीका है। इस वैक्सीन को स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने बनाया है।
कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने शनिवार को कहा कि भारत का पहला इंट्रानेजल COVID-19 iNCOVACC वैक्सीन 26 जनवरी को लॉन्च की जाएगी।
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में कृष्णा एल्ला ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग के लिए घरेलू टीका, लुम्पी – प्रोवाइंड, अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।
Intranasal Vaccine : गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा वैक्सीन
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी द्वारा निर्मित इंट्रानेजल वैक्सीन आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।
इससे पहले भारत बायोटेक ने दिसंबर में घोषणा करते हुए कहा था कि इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचा जाएगा।
बता दें कि इस इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन का भारत में 14 जगहों पर 3100 सब्जेक्ट में सेफ्टी, प्रतिरक्षा क्षमता के लिए फेस 3 ट्रायल किए गया है।
इसका पूरे भारत में 875 लोगों और 9 जगहों पर इस बूस्टर डोज का ट्रायल किया गया था। इस ट्रायल में ये इंट्रानेजल वैक्सीन उन लोगों को दी गई जिन्होंने पहले दो वैक्सीन कोई और ली थी।