नई दिल्ली
देश में 60 हजार करोड़ रूपये की पनडुब्बी परियोजना शुरू करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी सामरिक साझेदारी के तहत पहली बार देश में ही रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए प्रमुख निजी कंपनियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
रक्षा मंत्रालय अगले कुछ दिन इस परियोजना के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओएल) जारी कर सकता है। इस परियोजना को चीन के पनडुब्बी बेड़े में तेज विस्तार से मुकाबले के लिए महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। नौसेना इस परियोजना को हरी झंडी देने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है। इंजीनियरिंग क्षेत्र की शीर्ष दो ही निजी कंपनियों लार्सन एंड टूब्रो और रिलायंस डिफेंस को पी-75 (आई) परियोजना में शामिल होने का मौका दिया गया है। इस परियोजना के तहत कुल छह पनडुब्बी बनाई जाएगी।