Indian Railways: बिहार में बाढ़ का कहर, रेलवे की रफ्तार पर लगा ब्रेक | Nation One
बिहार: भारी बारिश के कारण नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है। कई जगहों पर बांध टूटने के कारण दूसरे गांव से संपर्क तूट गया है। बिहार के समस्तीपुर रेलवे पुल के नीचे लगातार बढ़ते जल का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं हायाघाट स्टेशन के करीब कोशी नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इस कारण हालात की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर दरभंगा रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद करने का फैसला लिया है। तो वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया जा चुका है।
वहीं बिहार के सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी सरस्वतीचंद्र ने बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने उक्त रेलखंड पर परिचालन को स्थगित कर दिया गया है। अभी उक्त रेलखंड पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन व आंशिक समापन कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
Rail traffic suspended between Sugauli-Majhowalia since 0105 hours after rainwater touched girder bridge number 248. The train services between Narkatiaganj-Sugauli has been suspended until the water recedes: Chief Public Relations Officer (CPRO), East-Central Railways
— ANI (@ANI) July 25, 2020
बता दें कि दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (04010) आज यानी 25 जुलाई को मोतिहारी की बजाय बेतिया तक ही जाएगी। वहीं इसी तरह ट्रेन नंबर 04009 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 26 जुलाई को मोतिहारी की बजाय बेतिया से रवाना होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि शनिवार को दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 09166 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर तक चलेगी।
23 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। वहीं शनिवार को जयनगर से खुलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से तथा दरभंगा से खुलने वाली 01062 दरभंगा-लोमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से खुलेगी।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट