भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन: अगरकर
मुंबई
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का मानना है कि यदि आर अश्विन जैसे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है, तो इससे समझा जा सकता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय आक्रमण की क्या स्थिति है। अगरकर ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरूआत में कई बल्लेबाज फॉर्म में नहीं थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही सब फॉर्म में आ गए। सभी गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं। अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ रहा है जिससे स्पष्ट है कि हमारे गेंदबाज कितना अच्छा खेल रहे हैं। अगरकर ने कहा भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है। उन्होंने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रे… है। इंग्लैंड में गेंद स्विंग नहीं कर रही लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हेंन कहा यह परिपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है।