
India vs Australia : 13 साल बाद इस स्टेडियम में होंगी दोनों टीमें आमने-सामने
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमें 13 साल बाद आमने-सामने होंगी। इस स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सिर्फ तीन मैच खेले गए है। जिनमें से भारतीय टीम ने सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की और दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। 2007 में आखिरी बार दोनों टीमें इस मैदान में आमने-सामने आई थी, जिसमें भारत ने दो विकेट से जीत हासिल करी थी। उससे पहले 1996 और 2003 में यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था।
मैच को लेकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। साल के पहले वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी। पहले वनडे में पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा के साथ फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल औऱ शिखर धवन में से किसी एक को चुनना होगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेंगी। रोहित शर्मा बनाम डेविड वार्नर और विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होने की उम्मीद है।