चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फायनल
बर्मिघम
भारत और पाकिस्तान के फैंस को जिसका इंतजार रहता है वही हो गया। जी हां दोनों टीमों के बीच ड्रीम फाइनल लंदन के किंग्सटन में स्थित ओवल मैदान में होगा। जहाँ भारत-पाकिस्तान चैम्पियंस ट्राफी के फायनल में आमने-सामने होगी। पाकिस्तान ने पहले सेमीफायनल में इंग्लैंड को आठ विकेटों से हराया वहीं टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफायनल में बाग्लादेश को नौ विकेटों से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। अब 18 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा और 10 साल बाद दोनों देशों के करोड़ों फैंस का ड्रीम फायनल मुकाबला होगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन के बा\मघम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश करके एक बार फिर चैंपियन बनने की उम्मीदें जगा दी हैं। अब फाइनल में उसका मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से ओवल में धुर विरोधी पाकिस्तान से होगा। 10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। जब भी यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं. जाहिर है ऐसे में फाइनल मुकाबला अपार रोमांच से भरपूर होगा।
लगभग 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह मैदान भारत और पाकिस्तान के बीच के महामुकाबले का गवाह बनने जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के फायनल में पहुंचते ही फायनल मैच की अधिकांश टिकट भारत और पाकिस्तान के दर्शकों ने खरीद ली थी सभी को पता था की बाग्लादेश को आसानी से हराकर भारत फायनल में पहुंच जाएगा और हुआ भी वहीं। भारत ने एकतरफा मैच में बाग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 264 रनों पर सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फिर याद आया 2007 का टी-20 फायनल
2007 टी-20 वर्ल्ड कप का भारत-पाक मुकाबला कौन भूल सकता है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया था और टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया था। उस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान 2 बार भिड़े थे। ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर में भारत ने पाकिस्तान को हराया और फिर फाइनल में भी मात दी थी। 2007 की तरह ही टीम इंडिया ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दे चुकी है, क्या भारत चैम्पियंस ट्राफी के फायनल में भी पाकिस्तान को फिर पटखनी देकर 2007 को दोहरायेगा।