भारत बंद रहा बेअसर, यात्रियों की संख्या रही बहुत कम
भारत बंद का असर बहादराबाद क्षेत्र में ही थोड़ा बहुत देखने को मिला। हरिद्वार शहर और अन्य देहात क्षेत्रों में स्थिति सामान्य रही। बाजार और स्कूल खुले रहे। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान बहादराबाद में घटित घटना को देखते हुए इस बार पुलिस ने पहले से ही तैयारी की हुई थी। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में बस अड्डे में यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। बाजार खुले होने के बाद भी सूने पड़े हुए थे।
बहादराबाद में रोज की तरह खुला बाजार
मंगलवार सुबह बहादराबाद में रोज की तरह बाजार खुला। इस दौरान एक पक्ष के व्यापारी एकत्र हुए और उन्होंने बाजार बंद कराना शुरू कर दिया। इन व्यापारियों का कहना था कि जब 2 अप्रैल को बंद किया जा सकता है तो आज समर्थन में भी दुकानें बंद की जानी चाहिए। बहादराबाद चैक, पीठ बाजार, रुड़की रोड बाजार, धनौरी रोड बाजार को बंद करा दिया गया। सूचना मिलने पर आधे घंटे बाद ही सीओ कनखल मनोज कत्याल फोर्स लेकर बहादराबाद पहुंचे।
यहां लाउडस्पीकर से सीओ ने एनाउसमेंट किया कि अगर कोई दुकानों को जबरन बंद कराता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि जो दुकान खोलना चाहता है खोल सकता है। पुलिस उसे पूरी सुरक्षा देगी। एसपी सिटी ममता वोहरा भी फोर्स लेकर बहादराबाद पहुंच गई। इसके बाद लगभग अस्सी फीसदी दुकानें खुल गई। पुलिस ने सुबह ही बहादराबाद में फ्लैग मार्च कर दिया था।