India Canada : हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में खुफिया एजेंसी ISIS का हाथ, पढ़ें | Nation One
India Canada : कनाडा में खातिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जुड़े होने की बात सामने आ रही है। भारत की छवि को खराब करने के लिए यह साजिश रची गई थी।
कनाडा की मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निज्जर की हत्या में आईएसआई के दो एजेंट तारिक कियानी और राहत राव शामिल हैं। उन्होंने ही यह हत्या करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स के कारोबार पर कब्जा जमाने के लिए निज्जर को मारा गया। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि निज्जर ड्रग्स कारोबार में मजबूत हो रहा था।
India Canada : निज्जर कनाडा की खुफिया एजेंसी से जुड़ा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपंतवत सिंह पन्नू और पाकिस्तानी एजेंट राव और कियानी की तिकड़ी है। ये सभी हथियार और ड्रग्स के कारोबार पर कब्जा जमाना चाह रहे थे।
उधर निज्जर के बेटे बलराज सिंह ने भी यह खुलासा कि है कि उसके पिता कनाडा की खुफिया एजेंसी के लगातार संपर्क में थे।
India Canada : कनाडा ने सुरक्षा क्यों नहीं दी
हरदीप सिंह निज्जर के बेटे के अनुसार उसके पिता ने सीएसआईएस के अधिकारियों से मुलाकात की थी। जिस दिन हत्या हुई उसके दो दिन बाद भी वो अधिकारियों से मिलने वाला था। उसे सार्वजनिक रूप से सबके सामने ना आने और गुरुद्वारे भी नहीं जाने की सलाह दी गई।
उधर इस पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जब कनाडा को निज्जर की जान को लेकर खतरे की जानकारी थी तो उन्होंने उसे सुरक्षा क्यों नहीं दी। इससे यह साफ होता है कि कनाडा ने भी निज्जर की हत्या में आईएसआई का साथ दिया।
Also Read : India Canada Row : कनाडा के रक्षामंत्री के बदले सुर, कहा- ‘भारत के साथ रिश्ते अहम’| Nation One