दिल्ली: नए साल के दूसरे दिन भी सोने के भाव में लगातार तेजी बढे हैं। 2 दिन में सोने का भाव 230 रुपए बढ़ गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 30 रुपए बढ़कर 32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी के भाव में भी 100 रुपए की तेजी आई। चांदी का भाव आज 39,350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए कब से शुरू होंगी परीक्षाएं
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 30-30 रुपए की तेजी के साथ 32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 32,350 रुपए हो गया। 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी का भाव 25,200 रुपए पर स्थिर रहा।