हादसा: जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी वैन गिरी खाई में,13 की मौत…
जम्मू: “जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी इक्को वैन चालक के नियंत्रण खोने से नदी मेंं जा गिरी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।
किश्तवाड़ से करीब 20 किलोमीटर दूर किश्तवाड़-पाडर-गुलाबगढ़ मार्ग पर स्थित नस्सू गांव के पास मचैल यात्रियों को लेकर किश्तवाड़ लौट रही इक्को वैन के चालक ने वाहन पर से अपना “नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते वैन सड़क से करीब 600 फीट नीचे गहरी खाई में गिरी। काफी गहरी खाई में गिरने के कारण वैन के परखच्चे उड़ गए। जबकि इस “हादसे में एकमात्र जीवित बचने वाली” पांच साल की बच्ची की हालत भी बेहद गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।”.
“हादसे के बाद हादसे के बाद डीसी अंग्रेज सिंह राणा, एसएसपी किश्तवाड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस और रेड क्रास के वालंटियर्स ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ मिल”. कर राहत और बचाव कार्य संचालित कर घायल बच्ची को किश्तवाड़ अस्पताल लाया गया। जहां से उसे सड़क मार्ग से जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं इसके बाद खाई में से सभी मृतकों के शवों को निकाल कर जिला अस्पताल किश्तवाड़ के शवगृह में रखवा दिए हैं। मरने वाले लोग किश्तवाड़ और जिला डोडा से मचैल माता के दर्शनों के लिए गए श्रद्धालु हैं। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा जिले में यह 24 घंटे के भीतर दूसरा हादसा है। इस हादसे से पूरे इलाके में शौक की लहर है।
सभी श्रद्धालु माछिल मात्रा की यात्रा पर जा रहे थे। माछिल माता यात्रा 43 दिवसीय यात्रा होती है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने भी हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया, ‘किश्तवाड़ में एक और बड़ा हादसा। श्रद्धालुओं को माछिल माता की यात्रा पर ले जा रहा वाहन चेनाब नदी में फिसल कर गिर गया। घटना किश्तवाड़ से करीब 28 किमी दूर हुई। इस हादसे में एक 5 साल का बच्चा ही अकेला जीवित मिला है।’