आईआईटी कानपुर में सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन ने 5 से 9 मार्च, 2020 तक “कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री और इसके एप्लिकेशन” नामक एक अल्पकालिक पाठ्यक्रम का आयोजन किया है। इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन प्रो० राजेश एम० हेगड़े, प्रमुख, सतत शिक्षा केंद्र(CCE) और प्रो० अमलेंदु चंद्रा, रसायन विभाग के प्रमुख द्वारा किया गया।
इस पाठ्यक्रम का समन्वयन प्रो० डी.एल.वी.के. प्रसाद, रसायन विभाग द्वारा किया गया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य यह दिखाना है कि कैसे कंप्यूटर का उपयोग करके रासायनिक मॉडलिंग को ठोस रासायनिक ज्ञान में अमूर्त रासायनिक ज्ञान को प्रस्तुत करने के लिए कुशलतापूर्वक उपयोग किया जा सकता है। इस कोर्स में आई आई टी संस्थान के साथ साथ देशभर के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया है l
कानपुर से आरिफ़ मोहम्मद की रिपोर्ट