पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा किया गया गौरहारी चौकी नवीन भवन का उद्घाटन

आज दिनांक 24/02/2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा दीपक कुमार द्वारा थाना चरखारी अन्तर्गत गौरहारी चौकी नवीन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर थाना/चौकी क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा नवीन चौकी निर्माण के लिये लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी एवं लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा इस मौके पर कहा गया कि नवीन भवन होने से पुलिसकर्मियों को कार्य करने में सुविधा मिलेगी जिससे कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा। लोगों द्वारा चौकी गौरहारि को रिपोर्टिंग चौकी बनानें की मांग की गयी जिसके सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चरखारी दिनेश सिंह, रीडर एसपी बृजेन्द्र सिंह, पीआरओ देवेन्द्र शुक्ल मौजूद रहे।

 

उत्तर प्रदेश से दुर्गेश कश्यप की रिपोर्ट