देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उदघाटन, जानिए किस राज्य में हुई शुरुआत
देश के पहले अंडर वॉटर मेट्रो टनल का आज उदघाटन हो चुका है। ये इतिहास कोलकाता ने रचा है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत देश की पहली अंडर वॉटर रेल टनल का उदघाटन कर लिया है। हुगली नदी के बीच यह टनल बनाई गई है जो कि कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी।
आपको बता दें कोलकाता में बनी लगभग 15 किलोमीटर की इस टनल में डेढ़ घण्टे तक का सफर लगभग 13 मिनट में पूरा हो जाएगा। अभी यह अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन मात्र 6 स्टेशनों पर ही संचालित होगी।
इस टनल को बनाते वक्त रुसी एवं थाईलैंड के विशेषज्ञों से परामर्श लिए गए हैं। न्यूनतम पांच रुपए के किराए पर आप सफर कर सकेंगे, अंतिम स्टेशन तक का किराया 30 रुपए होगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उदघाटन किया गया, 14 फरवरी को टनल को आम व्यक्तियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें कि अंडर वॉटर मेट्रो टनल के उदघाटन कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ना बुलाए जाने से उनके कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हें बुलाया भी जाता है तो भी वे नहीं जाएंगे।