बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नीति घाटी के जुमा में स्थापित जियो टावर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।
उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत गांवों में भी अब मोबाइल की घंटी बजेगी।
जियो का एक टावर सुकी में भी स्थापित किया गया है।
इससे स्थानीय ग्रामीण उपभोक्ताओं को फोर जी इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने चमोली के सीमांत गांवों के लोगों को बधाई दी।
इससे सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं आनलाइन मैपिंग में भी लोगों को सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि इस सेवा से प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा।
सीमांत क्षेत्रों में लोगों को ऑनलाइन आवेदन और विभिन्न कार्यों के लिए सुविधा होगी।