रमजान के महीने को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन मुस्तैद, डीएम ने दिया आदेश ग्रामीण क्षेत्र में खुलेगी सभी दुकाने, मगर सोशल डिस्टेंस का करे पालन | Nation One
देश में लॉकडाउन के वक्त रमजान का महीना शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
लॉक डाउन के चलते रमजान का त्यौहार घर में रहकर ही मनाया जायेगा। प्रशासन के साथ बैठक के माध्यम से मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओ ने इस पर सहमति भी जताई है।
वहीं जिला प्रशासन ने घरो में क्वारंटाइन किये गए लोगो के साथ ही राहत शिविरों में रह रहे मुस्लिम समाज के लोगो के लिए भी रमजान के लिए अलग व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि रोजा रखने वाले लोगो के लिए भी सुबह चार बजे और शाम रोजा खुलने के समय पर भी खाने पीने का पूरा इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।
केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हरिद्वार के शहरी क्षेत्रो में अभी भी पहले की तरह ही आवश्यक सामग्रियों से समबन्धित दुकाने ही खुलेंगी।
जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में सभी तरह की दुकाने खोलने के आदेश हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा दे दिए गए है।
आपको बता दे कि शनिवार सुबह भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और मार्किट में कई दुकाने खुलने पर पुलिस प्रशासन को जबरन दुकानों को बंद कराना पड़ा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार कोरोना के हॉट स्पॉट में आ गया है। तो इसी के चलते यहाँ खाने पीने से संबधित आवश्यक दुकाने ही खोलने के आदेश है।
जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए सभी दुकाने खुल जाएगी शहरी क्षत्रे में केवल आवासीय कॉलोनियों में बनी दुकाने खुलेगी।
इस आदेश का सख्ती से पालन कराय जाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट