उत्तराखंड में चीन के सैनिकों ने 3 बार की घुसपैठ की कोशिश,4 KM अंदर तक घुसे..
चमोली: एक तरफ भारत सरकार चीन से संबंध सुधारने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर चीनी सेना भारतीय सीमा के लगातार घुसपैठ कर रही है। ताजा मामला उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती का है, जहां अगस्त में चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने भारतीय सीमा में तीन बार घुसपैठ करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि बीते माह अगस्त में तीन बार चीन सैनिक क्षेत्र में करीब चार किमी तक अंदर तक घुस आए। हालांकि, चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने ऐसी किसी जानकारी होने से इन्कार करते हुए कहा कि इस बारे में सेना ही कुछ कह सकती है।
यह भी पढ़े: कोटद्वार नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिरी बोलेरो,चार लोग घायल..
गौरतलब है कि इससे पहले भी चीन सैनिकों ने 26 जुलाई को भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। चमोली के बाड़ाहोती क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ से दो सौ चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। आइटीबीपी की अग्रिम चौकी रिमखिम पर तैनात जवानों से नियमित गश्त के दौरान उनका सामना हुआ था। आइटीबीपी जवानों के देखते ही चीनी सैनिकों का दल लौट गया था।