इस तरह पीएम मोदी की हिंदी में कही बात समझ रहे थे बेयर ग्रिल्‍स, खुद पीएम ने खोला राज…

रामनगर: आपको याद होगा पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्‍त को डिस्‍कवरी चैनल के मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड‘ में नजर आए थे। इस शो के दौरान ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ के होस्‍ट बेयर ग्रिल्‍स प्रधानमंत्री से अंग्रेजी में सवाल पूछ रहे थे और पीएम मोदी उनका हिंदी में जवाब दे रहे थे। शो के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया में सवाल पूछना शुरू कर दिया कि बेयर ग्रिल्‍स ने पीएम मोदी की बात को कैसे समझा।

ज़रूर पढ़ें :जयपुर : पूर्व IAS अधिकारी ने खुलेआम दिया “डकैती को अंजाम”….

इन सवालों खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब दे द‍िया है। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग यह जानना चाहते थे बेयर ग्र‍िल्स को हिंदी कैसे समझ आई। लोगों ने पूछा कि क्या शो एडिट किया गया था, या फिर शो को कई बार शूट किया गया था। मेरे और बेयर ग्र‍िल्स के बीच टेक्नॉलजी ने अहम भूमिका निभाई। एक कॉरडलेस डिवाइस बेयर ग्र‍िल्स के कान में अटैच थी, जो बहुत जल्द हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर दे रही थी।