देहरादून: उत्तराखंड में अब हल्की सी ठंड के साथ मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से जहां मौसम सुहाना हो गया है तो वही मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का एहसास भी होने लगा है। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है।
वही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 13 और 14 नवंबर को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की सी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना भी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक लापरवाही: दून अस्पताल में महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, नवजात की उपचार के दौरान मौत…
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 और 14 नवम्बर की बारिश के बाद मौसम सामान्य रहेगा. इसके साथ ही 3 हजार से साढ़े तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी होगी। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है। सर्द हवाओं के साथ हल्की सी ठंड का भी एहसास होने लगा है।