देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनो से मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश और बर्फबारी का का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार बार चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौैसम के करवट बदलने से समूचा उत्तराखंड अब ठंड की मार झेल रहा है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक: ढाई साल के बेटे ने शहीद पिता को दी मुखाग्रि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बता दें कि मौैसम विभाग ने आगामी 18 से 21 फरवरी तक 6 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 21 फरवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 21 फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने भारी बर्फबारी के रेड अलर्ट के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।