जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में समिति ने की जमकर नारेबाजी
बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय सभा के सदस्यों का धरना प्रदर्शन भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर गांधी पार्क में जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द इस निर्णय को वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के लागू होने के बाद से लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई है। मकानों के नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन इन तमाम दिक्कतों के बाद भी सरकार अपने इस निर्णय को वापस नहीं ले रही है।
जनता मांग को अनसुना कर रही सरकार
वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय जनता पिछले बारह दिनों से इस निर्णय के विरोध में धरने पर बैठी हुई है। लेकिन इसके बाद भी सरकार जनता मांग को अनसुना कर रही है। धरना दे रहे लोगों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
धरना सभा में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेम जोशी, अख्तर हुसैन, त्रिलोचन जोशी, पंकज वर्मा, राजीव कर्नाटक, सुनील भोज, मनोज वर्मा, युसूफ तिवारी, अनिरूद्ध साह, सूरज वाणी, दीपांशु पांडे, पीतांबर पांडे, पूरन रौतेला, मनोज सनवाल, महेश परिहार, पीजी गोस्वामी, लता तिवारी, प्रीति बिष्ट, कमल जोशी, भावना तिवारी ललित मोहन पंत, वैभव जोशी, ज्योति लटवाल, दीवान सिंह, हयात सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।