देहरादून : देश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म बाहुबली का पार्ट 3 अब उत्तराखंड में शूट होने जा रहा है । लगभग 400 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में ही क्यों होंगी, इसके पीछे राजमौली ने कुछ वजह बताई है। इसका खुलासा खुद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है।
सीएम त्रिवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फिल्म के निर्देशक राज मोली एसएस राजमौली ने मुलाकात की है। उत्तराखंड के जंगलों में फिल्म की शूटिंग का काम मेकर्स कंपनी को बतौर लाइन प्रोड्यूसर दिया गया है| ये पहली बार होगा जब इतने बड़े बजट की फिल्म उत्तराखंड में फिल्माई जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्देशक राजमौली ने बताया कि उनको कई लोगो ने बताया कि देश में इस वक्त या तो भोपाल में शूटिंग बहुत सुखद रहेगी है या फिर उत्तराखंड में। इसलिए आने वाली बाहुबली सीरीज की शूटिंग वो उत्तराखंड में करना चाहते हैं।
फिल्म करीब 400 करोड़ रुपये के बजट…
इसके लिए चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और बाकी पहाड़ी जिलों में लोकेशन तलाशी जा रही हैं। यानी इतना तय मान लीजिए कि एसएस राजामौली की अगली फिल्म में आपको उत्तराखंड ही दिखेगा। खबर है कि ये फिल्म करीब 400 करोड़ रुपये के बजट की होगी।
साथ ही राजमौली ने ये भी कहा है कि वो यहां के कलाकारों को…
एसएस राजमौली अपने बेटे के साथ यहां पहुंचे हैं। दो दिन पहले उनके बेटे कार्तिक मौली ने चॉपर से उत्तराखंड में कई लोकेशन देखी हैं और कुछ को फाइनल भी कर दिया है| इतना ही नहीं इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए राज्य सरकार ने भी पूरी तरह से पलक पावड़े बिछा दिए हैं| मुख्यमंत्री दफ्तर से निर्देशक एसएस राजमौली को फिल्म बनाने में पूरा सहयोग देने की बात कही गयी है। साथ ही राजमौली ने ये भी कहा है कि वो यहां के कलाकारों को भी फिल्म में मौका देंगे।
उन्होंने देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश, हरिद्वार और…
लिहाजा इस फिल्म की जिस तरह से दो सीरीज आयी हैं, उससे साफ है कि फिल्म में लगभग 1000 से जयदा छोटे-बड़े कलाकारों की जरूरत होगी। जिसके लिए राजमौली ने ज्यादा से ज्यादा कलाकार उत्तराखंड से ही लेंगे। उन्होंने देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश, हरिद्वार और उत्तरकाशी में झरने और बर्फीले पहाड़ों में शूटिंग करने का मन बनाया है। फिल्म कब से शुरू होगी, अभी ये स्पष्ट नहीं है।