बीच बाजार में शख्स ने खुद को आग लगाई, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला विडियो
मुंबई: अगर किसी इंसान को ज़रा सी भी चोट लग जाए तो वो दर्द से तिलमिला उठता है। लेकिन वहीं एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली।
ये भी पढ़ें: Video: एक टीचर जो बनी मानवता की मिसाल….
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो…
महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शहर के मुख्य मार्केट में एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर अपना शरीर जला लिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे भरे बाजार में सातारा की मोती चौक बाजार में भीड के अंदर खड़े एक शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया। उसे बचाने दो युवक आगे आए। बाल्टी में भरा पानी उठाकर उसके शरीर पर डाला गया और आग बुझ गई। लेकिन यह व्यक्ति 60 फीसदी जल गया है। सातारा के सिविल अस्पताल में उस पर इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज से यह रोंगटे खड़े करने वाली वीडियो सामने आई है।
सातारा में भरे बाजार में शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई#Satara #BurningMan #BurningMan2019 #maharashtratoday @Dev_Fadnavis .@CMOMaharashtra pic.twitter.com/B4hNdgObTq
— Neeraj (@neerajournalist) September 5, 2019