IIM के कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हनुमान जी को बताया प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ गुरु

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रबंधन के विद्यार्थियों को हनुमान पाठ पढ़ाकर उन्हें अपना बल याद दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रबंधन के सबसे श्रेष्ठ गुरु हनुमान हैं। जिनमें प्रबंधन से संबंधित सभी कलाएं विद्यमान हैं। इसलिए प्रबंधन के छात्रों को भगवान हनुमान से सीखने की जरूरत है। उन्होंने रिटायर्ड IAS प्रोफेसर विजय अग्रवाल द्वारा लिखित किताब मैनेजमेंट गुरु हनुमान के उन 10 गुणों का भी जिक्र किया। जिसमें भगवान हनुमान को प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ गुरु बताया गया है।

इस आयोजन में देशभर से 320 लोगों ने आवेदन…

रविवार को प्रदेश के मुखिया रावत कुंडेश्वरी स्थित IIM में आयोजित उत्तिष्ठ-2019 इंटरप्रिन्योरशिप को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयोजन में देशभर से 320 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से IIM द्वारा 37 लोगों को सलेक्ट किया। दो माह से इन लोगों को स्टार्टअप के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। कहा कि देश के प्रत्येक कोने से यहां स्टार्टअप उद्यमी पहुंचे हैं।

गुरु हनुमान के उन 10 गुणों को विस्तार से समझाया…

IIM में आज लघु भारत जैसा स्वरूप बना है। सीएम रावत ने प्रोफेसर अग्रवाल की किताब मैनेजमेंट गुरु हनुमान के उन 10 गुणों को विस्तार से समझाया। जिससे भगवान हनुमान को प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ गुरु माना गया है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी में संवाद कौशल, विनम्रता, आदर्श से समझौता, प्रतिभा, समस्या नहीं समाधान, भावनाओं का संतुलन, नेतृत्व क्षमता, बौद्धिक कुशलता और समर्पण विद्यमान था। अपने पूरे संबोधन में सीएम रावत ने प्रबंधन के विद्यार्थियों को हनुमान पाठ पढ़ाकर उनका बल याद दिलाने की कोशिश की।

1120 छात्रों की रहने की व्यवस्था…

IIM के डायरेक्टर प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी ने अपने संबोधन में कहा कि फिल्हाल IIM के छात्रावास में 500 छात्रों के रहने की व्यवस्था है। लेकिन IIM को एक और छात्रावास की जरूरत है। जिससे कि 1120 छात्रों की रहने की व्यवस्था हो सके। अपना संबोधन खत्म होने के बाद सीएम रावत ने डायरेक्ट बलूनी को जल्द छात्रावास बनवाए जाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री रावत ने इन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए…

साहस प्रोग्राम…

  • एलोन फिशरीज
  • बायोमाउंट न्यूटरेंट
  • फार्म बुक्स
  • ग्रीन पॉड लेब्स
  • कुनिंदा एग्रो
  • पीडब्ल्यूसी एग्रोटेक
  • पैनलीज इन्वायरमेंट
  • प्रत्यक्ष एग्रोटेक
  • स्वयंभू इन्वोटिव सोल्यूशन
  • सब्सटेनेबिल डायमेंशन
  • विश्ववरद इंजीनियरिंग
  • विश्वा आटोटेक और बेकबरी फूड्स

सक्षम प्रोग्राम…

  • एग्रोनेक्स्ट सर्विस
  • ब्यूटीलिशिया प्रोडेक्ट
  • बाउन सोइल एग्रो
  • कार्पो टेक्नोलॉजी
  • इनविराज कसंलटिंग
  • फार्मोटोन एग्रो
  • ग्रीन डे फार्मर्स
  • हेम्प अफेयर
  • हिमशक्ति एलएलपी
  • इंडस्ट्रियल फर्मेटेक
  • कृषि आचार्य टेक्नॉलॉजी
  • लूपवार्म
  • मोर्केट यार्ड एग्री सोल्युशन
  • एमपीजीसी कॉयर एलएलपी
  • नियोली इंटरनेशनल
  • नेटरिंग स्पाईरूलिना
  • विन्सपायर एग्रोटेक
  • जेलेंस इंडस्ट्रीज।

ये भी पढ़ें:बड़ा हादसा: केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत…कई लापता