प्रेमिका को पाने की चाहत में प्रेमी दोस्त ने ही कर दी थी दूसरे प्रेमी दोस्त की हत्या | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां इन दिनों रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं खूब घट रही हैं। समाज में रिश्तो का दम घुट रहा है। कहीं पर साले ने बहनोई की हत्या कर दी तो कहीं पर चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी तो वहीं पर प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी के दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। गनीमत यही रहती है कि इन रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं का पुलिस ने बखूबी खुलासा कर घटना को अंजाम देने वालों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा देती है।
पहली घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में घटी जहां एक साले ने अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी थी, तो वहीं दूसरी घटना में मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी चरण का पुरवा गांव में जमीन के बंटवारे के चक्कर में सगे चाचा ने अपने सगे 9 वर्षीय मासूम भतीजे की बांके से वार कर हत्या कर दी थी और भाभी को घायल कर दिया था।
तो वहीं तीसरी घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा मजरे चंडेरिया गांव में घटी जहां 20 वर्षीय युवक एक युवती से प्रेम करता था तो वहीं दूसरी तरफ उसका दोस्त भी उसी युवती से प्रेम करने लगा था। दूसरे दोस्त को उसका दोस्त खटकने लगा और उसे रास्ते से हटाने के लिए 6 तारीख की रात में बुलाया और ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या का खुलासा करते हुए सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने मीडिया को बताया की प्रकाश में आए अभियुक्त विवेक पाल पुत्र रविंद्र पाल निवासी सूबेदार का पुरवा मजरे चंदेरिया को ठेंगहा कोलवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया अजीत की प्रेमिका से मैं भी बातचीत व प्रेम करने लगा था, जिसकी वजह से अजीत से मेरी लड़ाई भी हो गई थी। 6 मार्च की रात को उसे एक बहाने से घर से बाहर बुलाया और खेत किनारे ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना से पहले बैठकर पी गय़ी।
शराब के 02 अदद प्लास्टिक की देशी शराब का खाली शीशी व 02 अदद प्लास्टिक का खाली गिलास व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुये कपडे आदि बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट