तेलंगाना में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, 45 से अधिक लोगों की मौत
तेलंगाना में उस समय एक भयानक हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें करीब 45 से अधिक लोगों की मौत हो गई है,तथा कई लोग घायल हो गए है।
आपको बता दे कि कोंडागट्टू घाट के पास राज्य परिवहन निगम की बस के पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे में करीब कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’ बताया जा रहा है कि फिलहाल खाई से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी देखे: VIDEO: नैनीताल में देखते ही देखते जमीन पर आ गिरा पूरा पहाड़…
वहीं राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का आदेश दिया है।