पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो भगौड़े एसपीओ समेत चार आतंकी ढेर
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लासिपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दो भगोड़े एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सहित चार आतंकी मारे गए। वहीं उनके पास से हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर पुलवामा के पंजरण लासिपोरा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा से भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, लेकिन एक सड़के हादसे में हो गई मौत
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ के शुरू होते ही दो एसपीओ रायफल लेकर पुलिस लाइन से गायब हो गए जो बाद में आतंकियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गुरुवार शाम को ही मार गिराया।