पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब बारतियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है जबिक सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। वही देर रात होने के कारण हादसे की जानकारी सुबह लगी। तभी वहां जिला प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची।
यह भी पढ़ें: j&k माइन ब्लास्ट में उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद, कुछ दिन पहले ही आए थे छुट्टी…
टीम ने तुरंत थल और मुनस्यारी से 108 एंबुलेंस बुलाई और घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। अभी कुछ लोगों की हालत में सुधार है। टाटा सूमो देघाट से कलियालिंगुड़ गांव की ओर जा रही थी। हादसे में कला देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह और हयात राम पुत्र देव राम निवासी कलियालिंगुड़ की मौत हो गई थी।