पाकिस्तान में पेशावर मस्जिद के पास हुआ जबरदस्त धमाका, 6 लोग घायल…
पेशावर: पेशावर के सद्दार क्षेत्र में स्थित काली बाड़ी मार्केट में सुबह एक जबरदस्त धमका हो गया। इस धमाके में 6 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। वही इन घायलों में एक महिला भी शामिल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी स्कूल बस, 7 बच्चों की मौत, कई घायल
खबरों में मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विस्फोटक एक कार में रखे गए थे। इस कार को एक मस्जिद के नजदीक खड़ा किया गया था। धमाके में इस कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं नजदीक की एक दुकान भी धमाके में पूरी तरह ध्वस्त हो गई। धमाका जिस वक्त हुआ, उस समय ज्यादातर दुकाने बंद थीं। पुलिस का कहना है कि घायलों को नकदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की जांच शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।