मुरादाबाद में भिखारी बन घरों से माल साफ करते थे बदमाश, तीन गिरफ्तार | Nation One

मुरादाबादः पुलिस ने शाहजहांपुर के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश दिन में भिखारी बनकर घरों की रेकी करते थे और रात में उसी घर से माल साफ कर देते थे. इऩके पास से चांदी की पायलें, बिछुए के साथ ही दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व एएसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों शातिर लुटेरे साइकिल में हवा भरने और टार्च बिक्री का काम भी करते थे. साथ ही भिखारी बनकर घरों की रेकी करने करने के बाद रात में उसी मकान में चोरी करते थे.

ऐसे पकड़ में आए तीनों
चौकी प्रभारी खुशहालपुर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्हें कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल अंकुल चौधरी, अंकित त्यागी, राहुल कुमार और उपेन्द्र कुमार को साथ लेकर शाहपुर के चैतिया फार्म के पास घेराबंदी की. इस दौरान सात में से तीन बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि अन्य चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

घनी आबादी में ज्वैलरी की दुकानें होती थीं निशाना
एसपी सिटी के अनुसार ये बदमाश ज्यादातर घनी आबादी में ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करते थे. चोरी करने के बाद एक व्यक्ति अपने गृह जनपद शाहजहांपुर चला जाता था जबकि, बाकी गिरोह के सदस्य मौके फरार हो जाते थे. पूछताछ में इन्होंने यह भी बताया कि अगर सुबह पांच बजे तक वे घर पर नहीं पहुंचे तो यह माना जाता था कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया है, इसलिए ऐसा मानकर सभी मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी किशनपाल, मंगल दोनों शाहजहांपुर जनपद के मिलकिया थाना निगोही के निवासी हैं जबकि, लुटेरा बोबी निवासी शंकर नगर लाइनपार का निवासी है.इस गिरोह के सदस्यों को जनवरी में कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर दोराहे पर हुई डकैती के मामले में जेल भेजा गया था. गैंग के सदस्यों ने तीन स्थानों में चोरी करने की बात स्वीकार की है. इनके पास से चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछुआ के साथ ही दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया गया है.तीनों के खिलाफ कटघर और मझोला थाने में चार-चार लूट के मुकदमे पहले से ही दर्ज है.