लखनऊ में निजी स्कूलों की बड़ी लापरवाही, छोटे बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया | Nation One
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निजी स्कूलों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर, DPS और संत फ्रांसिस स्कूल ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के नियमों को धता बताते हुए स्कूल बंद हो जाने के बावजूद छोटे बच्चों को इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया गया है।
वहीं दो शाखओं के सील होने और संस्थापक पर मुकदमे के बावजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रबंधन को अपने रसूख और पहुंच का इतना गुमान है कि वह दादागिरी पर उतर आया है। स्कूल को बंद करने के लिए जिलाधिकारी का आदेश होने के बावजूद सीएमएस की गोमती नगर विस्तार शाखा में बच्चों के प्रवेश के लिए इंटरव्यू हो रहे हैं।
नन्हें बच्चे अपने माता पिता के साथ स्कूल आ रहे हैं और रोकने वाला कोई भी नहीं है। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मूक दर्शक बन कर सारा तमाशा देख रहे है। इससे पहले स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई थी।
लखनऊ जनकल्याण महासंघ के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया है कि आज गोमती नगर विस्तार के सीएमएस में एडमिशन के लिए इंटरव्यू चल रहा है। अभिभावक पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बच्चो को स्कूल में इंटरव्यू दिलाने ले जा रहे हैं।
इतना ही नहीं फीस जमा करने वाले अभिभावकों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है। जब यह सब हो रहा है तो स्वाभाविक है टीचर और स्टाफ को भी बुलाया ही गया है जो कि पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
रिपोर्ट : साहिल भारती