केदारनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से अब वहां का मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। वही बारिश के साथ-साथ ऊंची-ऊंची चोटियों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
आपको बता दे कि केदारनाथ धाम में शुक्रवार सांय हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हुआ। हल्की बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने मौसम में और भी ठंडक पैदा कर दी। केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री और यहां मौजूद कर्मचारियों को भी ठंड का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टैंपो ट्रेवलर,9 की मौत,5 घायल…
शुक्रवार सुबह केदारनाथ में मौसम साफ था। दोपहर बाद यहां मौसम में बदलाव आने लगा और सांय 3 बजकर 55 मिनट पर हल्की बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि शुरू हो गई। करीब 15 मिनट ओलावृष्टि से केदारनाथ सहित बेस कैंप और आसपास का क्षेत्र सफेद हो गया।
इस बीच कई यात्रियों को पैदल चलते हुए दिक्कतें हुई जिन्हें होटल और आसपास के क्षेत्रों में रुकना पड़ा। केदारनाथ चौकी प्रभारी बिपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार 3 बजकर 55 मिनट से 5 बजकर 7 मिनट तक तेज ओलावृष्टि हुई इससे मौसम ठंडकभरा हो गया। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से केदारनाथ में मौसम में काफी बदलाव आ गया है। केदारनाथ में बर्फबारी के बाद अब ओलावृष्टि होने से मौसम में काफी बदलाव आ गया है।