झारखंड में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान शहीद, चार गंभीर घायल
झारखंड: झारखंड के दुमका जिले के कटहलिया में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई है जबिक 4 अन्य जवानों को भी गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए दुमका सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां एक जवान की हालात गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में इन विभागों में निकलने वाली है बंपर भर्तियां
वही इस पूरे मामले पर एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि पुलिस और निक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी है। नक्सलियों की गोली से घायल चार जवानों को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल लाया गया है। एसपी ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में शहीद जवान नीरज छत्री असम के रहने वाले थे।