जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के माजल्टा के नजदीक उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: दार्चुला जिले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, 10 की मौत,कई घायल

मिली जानकारी से पता चला है कि शुक्रवार देर रात यात्रियों से भरी बस सूरीनसार से श्रीनगर आ रही थी। जिसके बाद बस माजल्टा के नजदीक आकर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 11 गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है लेकिन यातायात पुलिस को चकमा देने के लिए बस चालक ने मुख्य मार्ग छोड़कर आंतरिक मार्ग अपना लिया, जो घटना का मुख्य कारण बना।