हैदराबाद में मैकेनिक ने पत्रकार के बेटे को जिंदा जलाया, 45 लाख की फिरौती मांगी | Nation One
हैदराबाद : यहां महबूबाबाद में एक मैकेनिक ने टीवी पत्रकार के नौ साल के बच्चे को अगवा कर जिंदा जला दिया. बच्चे को छोड़ने के एवज में उसने उसके परिजनों से 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. 18 अक्टूबर की शाम नौ साल का दीक्षित रेड्डी अपने घर के पास दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उसका पड़ोसी और मैकेनिक मांडा सागर ने उसे बाइक पर घुमाने के लिए बुलाया और कहीं ले गया.
इधर बच्चे की ढूंढ हुई तो उसका कहीं पता नहीं चला.टीवी पत्रकार रंजीत रेड्डी ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 22 अक्टूबर को पुलिस को बच्चे की जली हुई लाश मिली. पुलिस को छानबीन में पता चला कि बच्चा मैकेनिक से परिचित था, इसलिए उसके साथ आसानी से चला गया. उसे आखिरी बार रविवार की शाम में बाइक पर जाते हुए देखा गया.
आरोपी सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बच्चे को अलग रास्ते से शहर से बाहर किसी सूनसान जगह पर ले गया. वहां उसने बच्चे को बंधक बनाकर रखा. जब आरोपी को इस बात का डर लगने लगा कि बच्चा उसे पहचानता है, उसके बारे में खुलासा कर देगा तो उसने बच्चे पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने बताया कि उसने पहचान छुपाने और ट्रैस नहीं होने के लिए इंटरनेट कॉल के जरिए बच्चे के परिजन से 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्चे की मां वसंता को 18 बार स्काइप के जरिए कॉल किए.
यहां तक कि बच्चे को मार देने के बाद भी वह फिरौती के लिए कॉल करता रहा. शनिवार की शाम बच्चे के परिजन कैश और कुछ ज्वेलरी लेकर बताए गए लोकेशन पर पहुंचे लेकिन, वहां अपहरणकर्ता नहीं मिला. तभी उसने स्काइप के जरिए कॉल कर पैसे दिखाने को कहा. इस बीच, पुलिस ने उसके आईपी एड्रेस के आधार पर उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुरूवार को बच्चे की अधजली लाश बरामद कर ली.
तेलंगाना में दुष्कर्मी ने किशोरी को जिंदा जलाया
तेलंगाना में दुष्कर्म में विफल रहने के बाद एक किशोरी को जिंदा जला दिया गया. किशोरी ने गत शुक्रवार को दम तोड़ दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना में 13 साल की पीड़िता ने मृत्यु पूर्व के अपने बयान में हत्यारोपी की पहचान भी की थी. आऱोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता हत्यारोपी युवक के घर में उसके बीमार पिता की देखभाल का काम कर रही थी. दुष्कर्म के प्रयास और जिंदा जला देने की यह घटना 18 सितंबर को तेलंगाना के खम्मम जिले की है. मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान के मुताबिक, किशोरी जब युवक के घर उसके पिता की देखभाल के लिए आई तो उसने दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी ने इसका विरोध किया तो युवक ने जिंदा जला दिया. किशोरी को 70 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी.
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो यह जानकारी तेजी से फैली. किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने विरोध किया तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन, उसने यही कहा कि दुर्घटनावश लड़की आग की चपेट में आ गई.