दिल्‍ली में कोविड 19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 97.83 प्रतिशत हुई | Nation One

दिल्‍ली में कोविड 19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.83 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 534 रोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। अब तक इस बीमारी से छह लाख 17 हजार 540 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कल 357 नये रोगियों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढकर 6 लाख 31 हजार 249 हो गई है।

दिल्‍ली सरकार ने पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्‍या बढकर दस हजार 718 हो गई है। अब केवल 2,991 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।