बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी हुए ढे़र,पांच जवान घायल
बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम के परगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही पांच जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी राइफल एम-4 बरामद हुआ है। इस राइफल्स का इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।
यह भी पढ़ें: लोस चुनाव: प्रियंका गाँधी का आज अयोध्या दौरा, हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से दो से तीन आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि गोलीबारी में चार जवानों के घायल होने की खबर है। ऑपरेशन अभी जारी है।