बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी हुए ढेर…

बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी हुए ढेर...

बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां के जागू अरिजल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार-दून नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी फिसलने से युवक की मौके पर मौत…

कर्नल एके नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबल काफी दिनों से इन आतंकियों का पीछा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि संभवतः ये लोग पंचायत चुनावों में माहौल बिगाड़ने के लिए यहां आए थे। आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है।

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भतीजे अबु उस्मान हैदर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों को यह कामयाबी दक्षिण कश्मीर के त्राल में छह घंटे चली भीषण मुठभेड़ में मिली।