यूपी के आज़मगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। मोहब्बतपुर स्थिति ग्राहक सेवा केन्द्र पर 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने धावा बोला। असलहे के बल पर बदमाशों ने काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 50 हजार रूपए तक की लूट की।
बदमाशों ने 2 राउंड फायर किया, संचालक ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।
बदमाश मौके से फरार हो गए, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस कर्मी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं। DIG भी मौके पर पहुंचे।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट