पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू करने की मांग की है। वही इमरान ने मौदी को खत मे लिखा कि भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्री आपस में बातचीत करें। इमरान ने कहा कि वे चाहते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा (यूएनजीए) के दौरान वार्ता हो।
यह भी पढ़े: खुशखबरी: अब इन जगहों पर नही चलेगा अतिक्रमण, बेघर हुए लोगों को सरकार देगी घर
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तो से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या इसी महीने यूएन में होने वाली वार्ता में सुषमा और कुरैशी बातचीत करेंगे या नहीं। उसी संदर्भ में पाक पीएम का यह पत्र दोनों देशों के बीच मौलिक बातचीत का आधिकारिक प्रस्ताव है। वहीं भारत का बातचीत पर रुख कड़ा है। भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर कड़े कदम नहीं उठाता है तब तक वार्ता की कोई संभावना नहीं है।