इमरान खान शपथ ग्रहण: सिद्धू ने सरकार से मांगी समारोह में जाने की इजाजत..
नई दिल्लीः पंजाब के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश की अपनी प्रस्तावित यात्रा के सिलसिले में सोमवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से मिले। सिद्धू ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में शपथग्रहण समारोह हिस्सा लेने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगी है। इमरान खान ने सिद्धू को फोन करके उन्हें इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था।
अब सब कुछ भारत सरकार की अनुमति पर निर्भर…
इमरान खान ने सिद्धू को फोन करके उन्हें 18 अगस्त को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। सिद्धू ने पाकिस्तानी उच्चायोग का दौरा करने के बाद कहा कि वह यहां औपचारिकताओं के लिए आए थे । उन्होंने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन दे दिया है। अब सब कुछ भारत सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है। सिद्धू ने गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी शपथग्रहण में शामिल होने के बारे में बता दिया है।
सिद्धू ने शपथ ग्रहण में पहुंचने की पीछे अपना…
इमरान खान की ओर से मिले न्योते पर सिद्धू ने कहा कि सरहद पार से जो न्योता आया है, बहुत अच्छा संयोग है।उन्होंने कहा, ”इमरान खान बड़े नेता हैं और उन्होंने पाकिस्तानी लोगों में विश्वास पैदा किया है। सिद्धू ने कहा कि मेरे और इमरान खान के बीच अच्छे संबंध हैं जिनकी खातिर वह पाकिस्तान जाएंगे। सिद्धू ने शपथ ग्रहण में पहुंचने की पीछे अपना कारण एक खिलाड़ी होना बताया है।उन्होंने कहा है कि वो बतौर राजनेता नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में इस समारोह में शामिल होने जाएंगे।
इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा…
शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे। कपिल देव ने शपथ ग्रहण में न जाने के पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है। कपिल देव ने कहा कि शपथ ग्रहण में न जाने का फैसला उनका निजी है। उन पर किसी राजनीतिक पार्टी का कोई दबाव नहीं। इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्होंने आमंत्रित किया इसके वह उन्हें शुक्रिया कहते हैं। बता दें कि कपिल देव के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर को भी शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है। वजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वे शपथ ग्रहण में जाएंगे। हालांकि गावस्कर ने अभी साफ नहीं किया है कि वे पाकिस्तान जाएंगे या नहीं।