SBI के ग्राहक के लिए जरूरी सूचना, 1 मई से बदल रहे हैं ये नियम
दिल्ली: अगर आपका बैंक अकाउंट भी SBI में है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। बता दें कि 1 मई SBI के ब्याज दरों को लेकर नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसका असर एसबीआई के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर पड़ने की उम्मीद है। दरअसल, SBI ने अपने डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें RBI की बेंचमार्क दर से जोड़ दिया हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक की जमा और लोन की दरों पर भी असर होगा।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठे सवाल, केंद्र ने 15 दिन में मांगा जवाब
हालांकि 1 लाख रुपये से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर ही यह नियम लागू होंगे। इस नए नियम के लागू होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा। बड़ी बात यह है कि इस नए नियम से ग्राहकों को सस्ता लोन मिल सकता है SBI के ग्राहकों को 1 मई से सेविंग अकाउंट पर 1 लाख रुपये तक रखने पर 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अकाउंट में एक लाख से ज्यादा होने पर ब्याज की दर 3.25 प्रतिशत हो जाएगी।