आप सबको सूचित किया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा नेशन वन के नाम से आबकारी विभाग की फर्जी खबर फैलाई जा रही हैं। जिसका नेशन वन पूर्ण रूप से खंडंन करता हैं। अगर आप लोगों के पास आबकारी विभाग पर नेशन वन के नाम से कोई भी खबर आए तो उक्त खबर को सत्य न समझे।
दरअसल, www.nationone.tv आबकारी विभाग पर एक प्रोजेक्ट कर रहा था। जिसका आधा अधूरा वीडियो किसी अज्ञात द्वारा नेशन वन के ऑफिस से चुरा लिया गया और इस आधे अधूरे वीडियो के जरिए फर्जी खबर को फैलाने का काम उक्त व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है।
अतः आबकारी विभाग पर किए गए संपूर्ण प्रोजेक्ट की पूरी वीडियो नेशन वन जल्द आप सबके सामने प्रसारित करेगा। साथ ही इस तरह की फर्जी खबरों से नेशन वन का कोई लेना देना नहीं है।