खबर का असर : नेशन वन की खबर का बड़ा असर। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, गाज़ियाबाद में सहायक लेखधिकारी राजकुमार और सम्पति प्रबंधक आंनद कुमार गौतम को शासन ने निलंबित कर दिया है। उन पर गाजियाबाद में तैनाती के दौरान अधिनस्थों से धनउगाही करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
नेशन वन की खबर का हुआ असर
जानकारी के लिए बता दें के नेशन वन को विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की खबर मिली, जिसके बाद नेशन वन के स्पेशल रिपोर्टर द्वारा सहायक लेखधिकारी राजकुमार और सम्पति प्रबंधक आनंद कुमार गौतम पर स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया था।
बड़े अधिकारीयों तक भी जाता हैं पैसा
जिसमें इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो गई थी की सहायक लेखाधिकारी राजकुमार और सम्पति प्रबंधक आनंद कुमार गौतम द्वारा उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अंतरगत आने वाले कमर्शियल प्लॉट दिलाने के एवज में 50 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह पैसा विभाग के अन्य बड़े अधिकारियों तक भी जाता हैं। नेशन वन की खबर के बाद विभाग ने इसपर तुरंत कर्रवाई करते हुए दोनो अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
Also Read : एमडीडीए देहरादून : उत्तरप्रदेश आवास विकास की कॉलोनियों का जिम्मा एमडीडीए को | Nation One