कर्नाटक में जारी विवाद के बीच मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब | Nation One
एक तरफ कर्नाटक में स्कूल यूनिफॉर्म के साथ हिजाब का मामला गरमाया हुआ है, इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने भी ऐलान किया है कि राज्य के स्कूलों में हिजाब को बैन किया जाएगा।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। हम अनुशासन को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड होगा। हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग एक गाइडलाइन जारी करेगा।
शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि अगले साल से ड्रेस कोड को सूचना प्रेषित भी करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री के अनुसार हमारी कोशिश है कि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव और अनुशासन रहे, उन्होंने कहा कि विद्यालयों की पहचान उसके गणवेश से होती है।
नेशन वन डेस्क