अवैध खनन करते आठ वाहन पकड़े
खनन माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन और वन विभाग की सख्ती के बाद भी अवैध खनन जारी है। वन विभाग व पुलिस टीम की छापामारी में एक बार फिर आठ वाहन अवैध खनन करते पकड़े गए। इसके अलावा दस वाहन नियम विपरीत क्षमता से अधिक उपखनिज ले जाते पकड़े। इन वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
रविवार को रामनगर रेंज के वनकर्मी, पीरूमदारा पुलिस व वन निगम की टीम ने नदी क्षेत्र में अवैध खनन के वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान टीम ने दो वाहन बंजारी प्रथम, चार कठियापुल व दो खड़ंज्जा गेट पर पकड़ लिए। इन वाहनों के पास रॉयल्टी नहीं थी। वाहनों को कब्जे में लेने के बाद सीज करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा कठियापुल गेट पर दस वाहन क्षमता से अधिक उपखनिज लाते पकड़े गए। इन वाहनों का एक दिन के लिए कोसी नदी में प्रवेश रोका गया। इस दौरान रामनगर रेंजर संतोष, डीएलएम अनीस अहमद, पीरूमदारा चैकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा मौजूद थे।
अवैध खनन में लिप्त कम्प्यूटर ऑपरेटर पकड़ा
रामनगर क्षेत्र में खनन माफिया के साथ गेट में तैनात ठेकेदार के कर्मचारी भी अवैध खनन में शामिल है। बंजारी प्रथम में कांटा ऑपरेटर ने उपखनिज के वाहनों का वजन ही फिक्स कर दिया। जिससे अवैध उपखनिज की चोरी हो रही थी। ऑपरेटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लंबे समय से दो नंबरों पर चल रहा एक खनन का वाहन भी पकड़ा गया।
कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट में वन निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि तोल के दौरान उपखनिज वाहनों का वजन दिखाने वाले इंडीगेटर से छेड़छाड़ की जा रही है। सूचना के बाद वन निगम के अधिकारियों द्वारा इंडीगेटर को गेट में ऊंचाई पर लगा दिया था। लेकिन इस बीच इंडीगेटर को वापस उतारकर फिर से गेट के भीतर रख दिया। वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जीसी पंत ने बताया कि रविवार को जब वन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो इंडीगेटर में छेड़छाड़ कर वाहनों का वजन फिक्स किया गया था।
इस मामले में लिप्त कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जा रही है। इसके अलावा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक डंपर में दो नंबर पंजीकृत थे। वाहन में एक नंबर प्लेट नैनीताल जिले की यूए 04 डी 5823 थी, जबकि दूसरा नंबर उधमसिंह नगर का यूके 18 सीए 2091 दर्ज था। वाहन को टीम ने कब्जे में ले लिया। वाहन स्वामी के खिलाफ भी पुलिस में कार्रवाई की जा रही है।