
उन्नाव जनपद में अवैध ग्लू भट्टियां घोल रहीं हैं पर्यावरण में जहर
एक ओर जहां बढ़ रहे प्रर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने देश और प्रदेश सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके कारण देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए आये दिन आलाधिकारियों को आदेश देते नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें उन्नाव जनपद में खुलेआम जहर घोल रहीं है और बिना बोर्ड के ग्लू भट्टियां एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि उन्नाव जनपद में इन्डस्ट्रियल एरिया यानी फैक्ट्रियां लगाने के लिए केवल दही चौकी और बंथर को ही निश्चित किया गया है। इसके अलावा कहीं भी उन्नाव जनपद में चमड़े की फैक्ट्रियां नहीं लगाई जा सकतीं। उसके बाद भी अधिकारियों की मिली भगत से उन्नाव जनपद के सहजनी से लेकर कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के त्रिभुवनखेड़ा में सैकड़ों की तादात में बिना बोर्ड के धधक रहीं चमड़े की ग्लू भट्टियां किसी भी समय देखीं जा सकती हैं।
जिससे लोगों का यहां जीना दुस्वार हो गया है। जो खुलेआम प्रर्यावरण में जहर घोल रही हैं जिससे यहां निवास कर रहे लोग भयंकर बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रहे हैं। जबकि कुछ दिन पहले त्रिभुवन खेड़ा में एक ग्लू भट्ठी का ब्यालर फटने से दो मजदूरों की हुई थी दर्द नाक मौत उसके बाद भी जिला प्रशासन की नहीं खुली नींद।