चिकित्सा परिषद में मेयर की बेटी की अवैध नियुक्ति, युकांई भड़के | Nation One
देहरादून | भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद पर मेयर की बेटी की अवैध रूप से नियुक्ति किये जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि, मेयर की बेटी की यह नियुक्ति पीआरडी के जरिये बैकडोर से की गई है। नियुक्ति से जुड़ा जिला पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी के नाम का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 17 जुलाई 2020 की तारीख पड़ी है।
इस मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा ने सफाई दी है कि, भर्ती निकली थी और बेटी ने आवेदन किया था। मेरी तरफ से कोई सिफारिश नहीं की गई है। नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।
इधर, इस मामले का पता चलते ही युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और शनिवार को विकास भवन पहुंचकर पीआरडी अधिकारी (बीओ) का घेराव किया। साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए सक्षम अधिकारी से पूछा कि, बिना विज्ञप्ति निकाले मेयर की बेटी व जम्मू कश्मीर निवासी अमरदीप सिंह को नियुक्ति क्यों दी गई? ऐसा कर, राज्य के युवाओं की भावओं को ठेस पहुंचाई गई। उन्होंने पीआरडी मुख्यालय पर मेयर सुनील उनियाल गामा के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया। युकांइयों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली, सचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप, प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार, प्रदेश सचिव नवनीत, हरेंद्र बेदी, शिवम् कुमार, लक्की राणा आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें, वायरल हो रहे जिला पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र में चार कर्मियों की नियुक्ति का उल्लेख है। इनमें दो स्टाफ व दो सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। मेयर की बेटी श्रेया उनियाल को स्टाफ में शामिल किया गया है।
इसके अलावा स्टाफ में मनीष जगवाण का नाम भी शामिल है जबकि, सुरक्षा गार्ड में सुमित तोमर, अमरदीप सिंह की नियुक्ति का उल्लेख है। इनकी नियुक्ति भारतीय चिकित्सा परिषद के लिए की गई है, जिसकी कोई विज्ञप्ति नहीं निकाली गई।
जिला पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश सती का कहना है कि, इस पत्र की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पत्र पर 17 जुलाई की तारीख अंकित है जबकि, उन्होंने 11 अगस्त को चार्ज संभाला है।