
अगर आपका बच्चा भी करता है बिस्तार में पेशाब, अपनाएं ये उपाय…
अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चे बिस्तर में पेशाब कर देते हैं। पेशाब करने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार बच्चा किसी भय के कारण तो कई बार डरावने सपने देखने के कारण पेशाब कर देते हैं। जबकि कुछ बच्चे आदतन ऐसा करते हैं। अगर आपका बच्चा भी बिस्तर में पेशाब करता है तो गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे बच्चा रात को नहीं करेगा बिस्तर गीला।
- अगर बच्चे रात को बिस्तर पर पेशाब करते हैं तो सोने के डेढ़ घंटों के बाद पानी ना दें।
- ऐसे बच्चों को रात में दही, फल और चावल ना दें।
- ऐसे बच्चों को सलाद में टमाटर ना दें।
- ऐसे बच्चों को सुबह 20 किशमिश, 5 बादाम जरूर दें।
- ऐसे बच्चों को दूध में एक चुटकी दालचीनी दें।
- ऐसे बच्चों के नाभि के अगल-बगल के हिस्सों पर जैतून के तेल से मालिश करें।