अगर आप भी सोच रहे है वैष्णो देवी यात्रा करने की… तो ये खबर आपके लिए..
जम्मू कश्मीर: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। आपको बता दे कि मां वैष्णों के दर्शन करने आए भक्तों विशेष रूप से बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए आद्कुंवारी से भवन के बीच चलने वाली बैटरी कार सेवा महंगी हो गई है। बता दे कि बैटरी कार सेवा पर जीएसयी के लागू हो गया है। जिसके चलते इसके किराये में वृद्धि हुई है।
मगर अब इस सेवा पर 8 प्रतिशत जीएसटी लागू हो…
पहले यात्रियों को आद्कुंवारी से मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए 300 और वैष्णो देवी भवन से वापस आद्कुंवारी आने के लिए 200 रुपये देने पड़ते थे। मगर अब इस सेवा पर 8 प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है, जिससे अब वैष्णो देवी भवन जाने के लिए श्रद्धालुओं को 354 और वैष्णो देवी भवन से वापस आद्कुंवारी लौटने के लिए 236 रुपये चुकाने होंगे। यात्रियों के लिए बढा यह किराया तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।